Total 23 Black Fungus Patients Found in Durg, Raipur
Black Fungus Mucormycosis के 14 नए मरीज सामने आए हैं छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है दुर्ग में 14 नए मरीज मिले और राजधानी समेत कुल 23 मरीज रायपुर AIIMS में एडमिट है। इन सब मरीजों का कोरोना हुआ था उसके बाद ब्लैक फंगस की शिकयत हुई.
दुर्ग जिले में ब्लैक फंगस के 14 मरीजों का पता चला है 2 दिन पहले ही एक मरीज की मौत हो गई थी इन 14 मरीजों का इलाज चल रहा है। छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर मरीजों की संख्या अब धीरे-धीरे बढ़नी शुरु हो गई है गुरुवार को 9 नए मरीज भर्ती हुए इसमें अब रायपुर के 5 भिलाई के 7 दुर्ग के 6, राजनांदगाव के 2, महासमुंद, कबीरधाम के एक एक मरीजों का इलाज एम्स में चल रहा है। इनमे से दो मरीजों में ब्लैक फंगस आँख से दिमाग में पहुँच गया है। और ४ मरीजों के जबड़े की सफल सर्जरी की गयी है। ENT डॉक्टर्स की अलग टीम बना के इलाज किया जा रहा है।

चिकित्सकों के मुताबिक ब्लैक fungus ज्यादातर उन मरीजों में देखा जा रहा है जो मधुमेह या डायबिटीज के रोगी हैं ऐसे मरीजों को अपने शुगर का नियंत्रण में रखना चाहिए Mucormycosis में सर्दी, बुखार, आंखों में दर्द होना नाक बंद हिना साइनस होता है ऐसे में तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें जिससे शुरुआत में इसका इलाज के समय पर नहीं होने से यह बेहद समस्या करता है जिससे मरीज की जान भी जा सकती है।
image source: Wikipedia